भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही ICC Women’s World Cup नहीं जीत पाई हो लेकिन उनकी कड़ी मेहनत ने देश का दिल जरूर जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से महज 9 रनों से हार गई थी लेकिन खिलाड़ियों के लिए फैन्स के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। आज (26 जुलाई) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। टीम के एयरपोर्ट पहुंचते ही फैन्स की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ियों के साथ सेल्फीस लेने की कोशिश कर रहे थे। समाचार एंजसी एएनआई के वीडियो में आप फैन्स की उत्सुकता को साफ देख सकते हैं। टीम को एयरपोर्ट पर थोड़ी ही दूरी पर खड़ी बस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि फैन्स की भीड़ उनके साथ सेल्फीस लेने के लिए बेताब थी।
