मुंबई. मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार को चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान इमारत के मलबे से करीब 28 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के 15 घंटे बाद देर रात एक बजे एक शख्स को जिंदा निकाला गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद ने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस ने हादसे के मुख्य आरोपी सुनील शिताप को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि शिवसेना से संबंध रखनेवाला सुनील शिताप अवैध निर्माण करा रहा था. यह बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है.’सिद्धि-साई कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ‘ के निवासियों के अनुसार, भू-तल पर स्थित नर्सिंग होम में मरम्मत का काम चल रहा था जिस कारण इमारत के खंभे कमजोर हो गए थे। इसी कारण मंगलवार सुबह इमारत ढह गई। नर्सिंग होम कथित तौर पर शिवसेना के स्थानीय नेता सुनील शितप का है। शितप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304, 336 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शितप को बीती रात हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
