ट्रेनों में आये दिन बड रही विस्फोटकों कि घटना काम नही हो रही ऐसी ही एक घटना देखने को मिली कलकत्ता से अमृतसर को जाने वाली 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन की टॉयलेट में मिले इस संदिग्ध विस्फोटक के पास एक पत्र भी मिला है, जिसमें दुजाना की मौत का बदला लेने की बात कही गई है. इस मामले के सामने आने के बाद आतंकी निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम पर मौके पर पहुंच चुकी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अकालतख्त एक्सप्रेस के एक मुसाफिर ने देर रात करीब 1 बजे बी-3 ऐसी कोच में बम मिलने की सूचना दी, जिसके बाद इसे अमेठी के इन्हौना के पास स्थित अकबरगंज हॉल्ट के पास रोका गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी.
