उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को धार देने में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म अभिनेता ने भी कंधा मिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी इस अभियान में कूद पड़े हैं। लखनऊ में रायबरेली रोड पर आज मिलेनियम स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अक्षय कुमार ने स्वच्छता अभियान शुरू किया।इसके क्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही अक्षय कुमार तथा अभिनेत्री भूमि पेडेंनकर ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने साथ स्वच्छता की शपथ ली। इस कड़ी में सीएम योगी के साथ अक्षय कुमार तथा अभिनेत्री भूमि पेडेंनकर ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने साथ स्वच्छता की शपथ ली. कार्यक्रम को दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने भी इस अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई.
